120+ Best Attitude Shayari For Girls in Hindi | लड़कियों के लिए एटीट्यूड शायरी

नमस्कार दोस्तों! अगर आप एक स्टाइलिश और ऐटिट्यूड लड़की हैं और अपने इंस्टाग्राम या सोशल मीडिया प्रोफाइल पर दमदार अंदाज़ दिखाना चाहती हैं, तो Attitude Shayari For Girls in Hindi आपके लिए परफेक्ट है। यहाँ हम आपके लिए चुनिंदा और सबसे बेहतरीन लड़कियों के लिए एटीट्यूड शायरी लेकर आये हैं, जो आपके ऐटिट्यूड और स्वैग को और भी निखार देंगी।

इस पोस्ट में हमने खासतौर पर ऐसी गर्ल्स ऐटिट्यूड शायरी को शामिल किया है जो आपके सोशल मीडिया स्टेटस, इंस्टाग्राम कैप्शन या व्हाट्सएप स्टेटस में चार चाँद लगा देगी। चाहे आप अपने स्टाइल को दिखाना चाहें या अपने दिल की बात कड़क अंदाज में कहना चाहें, यहाँ हर तरह की ऐटिट्यूड वाली शायरी मिलेगी।

Attitude Shayari For Girls in Hindi

Attitude Shayari For Girls in Hindi

ना मैं किसी की मल्लिका हूँ, ना ही हूँ शहजादी,
बस छेड़ मत देना मुझे वरना बन जाऊंगी तेरी बर्बादी।

Attitude Shayari For Girls in Hindi

मुझे लड़की समझ कर हल्के में मत लेना,
चलता फिरता बारूद हूँ मैं।

Attitude Shayari For Girls in Hindi

सुन हीरो मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना,
क्योंकि मैं क्यूट हूँ पर म्यूट नही।

Attitude Shayari For Girls in Hindi

शरीफ है हम किसी से लड़ते नही,
पर जमाना जानता है, किसी के बाप से हम डरते नहीं।

Attitude Shayari For Girls in Hindi

सुन पगले जहां पर तेरा Attitude खत्म होता है,
वहां से मेरा चालू होता है।

Attitude Shayari For Girls in Hindi

तू दो चार लड़कियों को साथ में लेकर घूमती होगी,
मैं शेरनी हूँ, अकेले शिकार करती हूँ।

Attitude Shayari For Girls in Hindi

स्टाइल तो सिर्फ शौक के लिए है वरना,
लोगों के लिए तो मेरी नशीली आँखे ही काफी है।

Attitude Shayari For Girls in Hindi

अदा तो अपनी फुल कातिल है,
और Attitude मैं तो डिग्री हासिल है।

लड़कियों के लिए एटीट्यूड शायरी

लड़कियों के लिए एटीट्यूड शायरी

चश्मा लगाने के दो फायदे है,
बंदी खूबसूरत भी लगती और मासूम भी।

लड़कियों के लिए एटीट्यूड शायरी

अपनी निगाहों को जरा संभाल कर चल,
ये मत समझ कि चश्मे में हमे कुछ दिखाई नहीं देता।

लड़कियों के लिए एटीट्यूड शायरी

एटीट्यूड इस शहजादी का बिंदास है,
तेरे जैसे लड़के मेरे घर में बॉडीगार्ड है।

लड़कियों के लिए एटीट्यूड शायरी

मैं बहुत प्यार से पेश आती हूँ सबसे
पर इसका ये मतलब नहीं की हर लड़का मुझमे इश्क ढूंढ़ता फिरे।

लड़कियों के लिए एटीट्यूड शायरी

अजीब सी आदत और गजब सी फितरत है मेरी,
मोहब्बत हो या नफरत दोनों बड़े ही शिद्दत से करती हूँ।

लड़कियों के लिए एटीट्यूड शायरी

बिकने वाले और भी है जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते है।

लड़कियों के लिए एटीट्यूड शायरी

लक तो हर किसी का है यार,
पर हमें पाने के लिए लक नही गुड लक चाहिए।

लड़कियों के लिए एटीट्यूड शायरी

शाखों से गिर कर टूट जाऊ मै वो पत्ता नही,
आँधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें।

Killer Attitude Shayari For Girls

Killer Attitude Shayari For Girls

दूसरों से जलने वाले हम नही,
और हमसे जलने वाले कम नही।

Killer Attitude Shayari For Girls

सबके दिलों मे धड़कना जरूरी नहीं होता,
कुछ लोगों की आँखों मे खटकने का भी एक अलग मजा है।

Killer Attitude Shayari For Girls

सिंगल रहने का मतलब है,
खुद की आज़ादी का हर रोज़ जश्न मनाना।

Killer Attitude Shayari For Girls

मेरा Attitude ही कुछ ऐसा है कि लोग मुझे आफत समझ लेते है,
लेकिन ध्यान रखना कहीं ये आफत तुम्हारी आदत ना बन जाए।

Killer Attitude Shayari For Girls

देख में बिंदास लड़की हूँ,
अपनी नही सुनती तो तेरी क्या खाक सुनुंगी।

Killer Attitude Shayari For Girls

जितनी इज्जत करती हूँ उतनी उतार भी सकती हूँ,
इसलिए कायदे में रहो फायदे में रहोगे।

Killer Attitude Shayari For Girls

मैं कोई आफत नही जो टल जाउंगी,
आदत हूँ बस लग जाउंगी।

Killer Attitude Shayari For Girls

हम दुनिया से अलग नही,
हमारी दुनिया ही अलग है।

Attitude Shayari For Girls 2 Line

Attitude Shayari For Girls 2 Line

सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे है।

Attitude Shayari For Girls 2 Line

हमें तेवर दिखने की जरूरत नहीं पड़ती है,
लोग तेवर देखने से पहले ही हमारे फ़ेवर में बोलने लगते है।

Attitude Shayari For Girls 2 Line

अगर किसी को मैं अच्छी नहीं लगती तो कोई बात नही,
अब हर किसी की चॉइस अच्छी नहीं होती है।

Attitude Shayari For Girls 2 Line

राज तो हमारा हर जगह है, पसंद करने वालों के दिल में और नापसंद करने वालों के दिमाग में।

Attitude Shayari For Girls 2 Line

वो जिगर ही नही जिसमे दम न हो,
बेटा अगर तू बदमाश है तो हम भी कम नही।

Attitude Shayari For Girls 2 Line

मशहूर होने का कोई शौक नहीं मुझकों,
बस यूंही कुछ लोगों का गुरूर तोड़ना है।

Attitude Shayari For Girls 2 Line

कुछ ही देर की खामोशी है फिर कानों मे शोर आयेगा,
तुम्हारा तो सिर्फ वक्त हैं हमारा तो दौर आयेगा।

Attitude Shayari For Girls 2 Line

मेरी पर्सनालिटी पर लोग मरते है,
पर डायरेक्ट मुंह पर बोलने से डरते है।

Swag Attitude Shayari For Girls

Swag Attitude Shayari For Girls

मेरी जिंदगी का किरदार ही कुछ ऐसा है,
जो अक्सर लोगो को समझ नहीं आता।

Swag Attitude Shayari For Girls

मेरा स्टेटस देखकर जो बैंगन सा मुंह बनाते हैं,
भरता बना दूँ उनका या रहने दूँ , ये सोच में हूँ अभी।

Swag Attitude Shayari For Girls

कभी कभी मैं सोचती हूँ की कितना नसीब वाला होगा वो,
जिसकी मैं दुल्हन बनूँगी।

Swag Attitude Shayari For Girls

जो एक बार मन से उतर गया,
फिर मतलब नहीं वो किधर गया।

Swag Attitude Shayari For Girls

कितने मासूम होते हैं ये आँसू,
गिरते भी उनके लिए है जिनको परवाह तक नहीं होती।

मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी,
हमें बिकना ही होता तो यूँ तन्हा ना होते।

सिंगल लोगो के पास कुछ हो या ना हो,
लेकिन सुकून भरी नीद जरुर होती है।

ज़रा सा वक़्त क्या बदला नज़र मिलाने लगे,
जिनकी औक़ात नहीं थी वह भी सर उठाने लगे।

इन्हे जरुर पढ़े

Gangster Shayari in Hindi

Badmashi Shayari in Hindi

Propose Shayari in Hindi

Pyar Bhari Shayari

Alone Shayari in Hindi

Zindagi Shayari in Hindi

Leave a Comment