100+ Bewafa Shayari in Hindi | बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

नमस्कार दोस्तों! अगर आपने भी कभी प्यार में धोखा खाया है, या किसी की बेवफाई झेली है, तो यह Bewafa Shayari in Hindi आपके लिए परफेक्ट है। यहां आपको मिलेंगी सबसे दर्दनाक और दिल टूटने वाली बेवफा शायरी, जो आपके जज़्बातों को बयां करने का सबसे खूबसूरत जरिया हैं।

हमने इस पोस्ट में बेवफा शायरी का सबसे बेस्ट कलेक्शन तैयार किया हैं, जैसे कि बेवफा शायरी दिल टूटने वाली, दर्द भरी बेवफा शायरी, खतरनाक बेवफाई शायरी और बहुत कुछ। आप बेवफा शायरी को अपने व्हाट्सप्प स्टेटस, इंस्टाग्राम कैप्शन और फेसबुक पोस्ट में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Bewafa Shayari in Hindi

Bewafa Shayari in Hindi

दिल भर ही गया है तो मना करने में डर कैसा,
मोहब्बत में बेवफाओ पर कोई मुकदमा थोड़े होता है।

Bewafa Shayari in Hindi

प्यार और वफ़ा के नाम से अनजान थे हम,
किसी की रुसवाई से परेशान थे हम,
हमने मोहब्बत करनी चाही, हमें नहीं पता बदनाम थे हम।

Bewafa Shayari in Hindi

बड़े शौक से बनाया तुमने मेरे दिल में अपना घर,
जब रहने की बारी आई तो तुमने अपना ठिकाना बदल लिया।

Bewafa Shayari in Hindi

वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली।

Bewafa Shayari in Hindi

बेवफ़ा वक्त था, तुम थे या था मुक्कदर मेरा,
बात इतनी ही है की अंजाम जुदाई निकला।

Bewafa Shayari in Hindi

अपने तजुर्बे की आज़माइश की ज़िद थी,
वर्ना हम को था मालूम कि तुम बेवफा हो जाओगे।

Bewafa Shayari in Hindi

किसे खबर थी वो ऐसे भी खफा हो जायेगा,
ज्यादा चाहेंगे उसे तो बेवफा हो जायेगा।

Bewafa Shayari in Hindi

तेरे बेवफाई ने हमें लाचार बना दिया,
वरना हम भी कभी उड़ने में माहिर थे।

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

तू बेवफा है, ये मैंने अब जान लिया है,
दिल के दर्द को तूने बदनाम किया है।

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

तुम्हारी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
मैं बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगा।

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

न जाने दोस्त कैसी मोहब्बत थी उसकी,
सामने मिले तो अनजान कहे दिया।

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

मोहब्बत तो दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है,
जो दिल से और अल्फ़ाज़ से महसूस किया जाता है।

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

ज़रूरी काम है लेकिन रोज़ाना भूल जाता हूँ,
मुझे तुम से मोहब्बत है बताना भूल जाता हूँ।

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

चाहे मेरा दिल कैसा भी हो,
पर तुमसे बात करके अलग ही सुकून मिलता है।

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

अभी पास है तो ठोकर मारकर बेवफा बना देते हो,
जब दूर हो जाएंगे तो प्यार जताओगे।

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

हमसे न करिए बातें यूँ बेरुखी से सनम,
होने लगे हो कुछ-कुछ बेवफा से तुम।

Bewafa Shayari 2 Line

Bewafa Shayari 2 Line

एक उम्र तक मैं जिसकी जरूरत बना रहा,
फिर यूँ हुआ की उसकी जरूरत बदल गई।

Bewafa Shayari 2 Line

वो हमारे दिल से निकलने का रास्ता भी ना ढूंढ़ सकें,
जो कहते थे तुम्हारी रग रग से वाकिफ है हम।

Bewafa Shayari 2 Line

मोहब्बत में ऐसा क्यों होता है,
बेवफाई में वो रोते हैं और वफ़ा में हम रोए हैं।

Bewafa Shayari 2 Line

जिंदगी की राहों में मिलते हैं ये धोखेबाज,
दिल को लगा कर छोड़ गए, वादे किए, वादे तोड़ गए।

Bewafa Shayari 2 Line

वैसे तो इश्क़ उन्हें भी हो जाता मगर,
दौलत की आंधी चली तो ये मोहब्बत भी इकतरफ़ा हो गयी।

Bewafa Shayari 2 Line

सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वाले से हमने,
हसीन जिसकी जीतनी अदा है, वो उतना ही बेवफा।

Bewafa Shayari 2 Line

ना जख्म भरे, ना शराब सहारा हुई,
ना वो वापस आई, ना मोहब्बत दुबारा हुई।

Bewafa Shayari 2 Line

खुदा ने पूछा क्या सज़ा दूँ उस बेवफ़ा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी।

खतरनाक बेवफाई शायरी

खतरनाक बेवफाई शायरी

बहुत रोएगी जिस दिन मैं याद आऊंगा,
और बोलेगी एक पागल था जो सिर्फ मेरे लिए पागल था।

खतरनाक बेवफाई शायरी

क्या कीजिए अब किस्सा बहुत पुराना हो गया,
उस बेवफा को देखे एक ज़माना हो गया।

खतरनाक बेवफाई शायरी

याद वही आते हैं जो अक्सर दर्द देते हैं,
बनाकर अपना सफर में अकेला छोड़ देते हैं।

खतरनाक बेवफाई शायरी

दो आंखों में दो ही आंसू,
एक तेरी वजह से, एक तेरी खातिर।

खतरनाक बेवफाई शायरी

मोहब्बत की बर्बादी का क्या अफसाना था,
दिल के टुकड़े हो गये, पर लोगों ने कहा वाह क्या निशाना था।

खतरनाक बेवफाई शायरी

अब मैंने खुद का ध्यान रखना शुरू कर दिया है,
क्योंकि ध्यान रखने वाले अब बदल चुके हैं।

खतरनाक बेवफाई शायरी

वो दिन याद आते जब तू कहती मोहब्बत है,
अब वो दिन याद आते हैं जब तू बेवफा है।

खतरनाक बेवफाई शायरी

क्यों महसूस नही होती उसे मेरी तकलीफ,
जो कहती थी अच्छे से जानती हूँ तुम्हे।

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

तुमसे सच्चा प्यार किया और तुमने तुच्छ समझा,
कोई पूछे कि हम क्यों बिछड़े, मुझे गलत कहकर अपनी इज्जत बचा लेना।

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

कैसे कह दूं मैं उसे बेवफा,
जब कभी हुआ ना था वो हमसे खफा।

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

ये ज़रूरी नहीं है की हर बात पर तुम मेरा कहा मानो,
दहलीज पर रख दी है चाहत और अब आगे तुम जानो।

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

उस बेवफ़ा का इंतज़ार क्या करना,
जो छोड़कर नहीं, रिश्ता तोड़ कर जाए।

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

तुम्हारे सिवा प्यार किसी और से कैसे हो जाएगा,
चाहे तुम एक लाख बार दिल दुखा दो,
पर जुबां पर सिर्फ तुम्हारा ही नाम आएगा।

जिंदगी में बस तेरा साथ चाहिए और,
तेरा साथ ना मिले तो यह जिंदगी ही नहीं चाहिए।

मैंने अपनी जिंदगी के रस्ते बदल दिए हैं,
अब जो हमारे साथ खड़े हैं, वही हमारे साथ चलेंगे।

जिंदगी में अकेला रहना सीख लो,
एक दिन साथ तो जिंदगी भी छोड़ देगी तो इंसान क्या चीज़ है।

इन्हे जरुर पढ़े

Dhoka Shayari in Hindi

Sad Shayari😭 Life 2 Line

Ek Tarfa Pyar Shayari

Breakup Shayari in Hindi

I Love You Shayari in Hindi

Udasi Shayari in Hindi

Leave a Comment