100+ Best Love Quotes in Hindi | हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में

नमस्कार दोस्तों! अगर आप अपने दिल की बात किसी खास तक पहुँचाना चाहते हैं या सोशल मीडिया पर प्यार भरे जज़्बातों को बयां करना चाहते हैं, तो ये Love Quotes in Hindi आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं। प्यार सिर्फ एक एहसास नहीं, एक ऐसा जुड़ाव है जिसे शब्दों की ज़रूरत होती है, और हमने इस पोस्ट में उन्हीं भावनाओं को छूने वाले बेहतरीन कोट्स को शामिल किया है।

इन लव कोट्स को आप अपने पार्टनर को भेज सकते हैं, और अपने प्यार, इश्क को बयां कर सकते हैं। हर Love Quote में छिपा है एक खास एहसास, जो आपके रिश्ते को और भी गहरा बना देगा।

Love Quotes in Hindi

Love Quotes in Hindi

हमें कहा मालूम था कि इश्क़ होता क्या है,
बस एक तुम मिले और जिंदगी मोहब्बत बन गयी।

Love Quotes in Hindi

मैंने प्यार का मतलब इतना ही जाना है,
उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर जाना है।

Love Quotes in Hindi

तू पूछ लेना सुबह से ना यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है सिर्फ तेरे नाम से।

Love Quotes in Hindi

कोई नाम नहीं इस रिश्ते का मगर,
मेरे लिए बहुत खास हो तुम।

Love Quotes in Hindi

इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता।

Love Quotes in Hindi

न किसी का दिल चाहिए, न किसी की जान चाहिए,
जो मुझे समझ सके, बस ऐसा एक इंसान चाहिए।

Love Quotes in Hindi

एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर,
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता।

Love Quotes in Hindi

मरते तो आप पर लाखो होंगे,
मगर हम तो आपके साथ जीना चाहते है।

हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में

हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में

जरुरत नहीं, फ़िक्र हो तुम,
कर न पाऊं कहीं भी वो जिक्र हो तुम।

हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में

हमारा प्यार सितारों से भी ज़्यादा चमकता है,
जीवन की कड़वाहट में भी मिठास लाता है।

हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में

जीने में सुकून सिर्फ तेरे होने से आया है,
तेरी मोहब्बत ने मुझपे कुछ रंग ऐसा चढ़ाया है।

हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में

इतना तो किसी ने तुम्हे चाहा भी नही होगा,
जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हे।

हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में

दिन दूसरों के कामों में बीत जाता है,
और रात आपकी यादों में बीत जाती है।

हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में

बहुत कुछ देख लिया मैंने जिंदगी में,
मगर जिंदगी मुझे सिर्फ़ तुझमें दिखी।

हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में

लवो को छू कर यूँ बहकाया न करो,
यूँ ख्वाबों में आकर इश्क महकाया न करो।

हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में

प्यार वो जादू है, जो इंसान को
उसकी सीमाओं से परे ले जाकर उसे खुद से मिलाता है।

लव कोट्स इन हिंदी 2 लाइन

लव कोट्स इन हिंदी 2 लाइन

कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,
जो तुम्हारे सितम भी सहे और तुमसे मोहब्बत भी करें।

लव कोट्स इन हिंदी 2 लाइन

धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग,
जुबान पर नाम लाना जरूरी नहीं होता।

लव कोट्स इन हिंदी 2 लाइन

प्यार का सिर्फ अहसास होना चाहिए,
हम उन्हें चाहते हैं ये पता सिर्फ उन्हें होना चाहिए।

लव कोट्स इन हिंदी 2 लाइन

तुझे छुना तो दूर की बात है,
तुझे कोई देखे यह भी बर्दाश्त नहीं मुझे।

लव कोट्स इन हिंदी 2 लाइन

इश्क़ में सबसे ज़्यादा ज़रूरी है,
अपनी मोहब्बत को समय देना।

लव कोट्स इन हिंदी 2 लाइन

दिल में हर लम्हा तेरी ही सूरत है,
तुझे हो न हो मुझे तो बस तेरी जरुरत है।

लव कोट्स इन हिंदी 2 लाइन

जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए
मुझे बस एक चीज चाहिए, वो तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान।

लव कोट्स इन हिंदी 2 लाइन

तुमसे मिलकर बात करके जो खुशी होती है,
वह खुशी आज तक किसी से मुझे नसीब नहीं हुई।

Feeling Love Quotes in Hindi

Feeling Love Quotes in Hindi

तुम किसी के भी बनकर रहो पर,
मेरे लिए तुम हमेशा मेरे ही रहोगे।

Feeling Love Quotes in Hindi

पास नहीं तुम फिर भी इंतजार है,
कैसे बताऊं तुमसे कितना प्यार है।

Feeling Love Quotes in Hindi

कागज़ पर तो अदालत चलती हैं,
हमने तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर किए हैं।

Feeling Love Quotes in Hindi

दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर मेरी जिंदगी तेरे नाम है।

Feeling Love Quotes in Hindi

काश यह दिल अपने बस मे होता,
न किसी की याद आती न किसी से प्यार होता।

Feeling Love Quotes in Hindi

गमों को कुछ यूं भी हराया करों,
तुम बेवजह मुस्कुराया भी करों।

Feeling Love Quotes in Hindi

ढूंढ़ने से नही मिलते रूह से चाहने वाले,
खुद खुदा ढूंढ के देता है वो शख्स जो दिल को सुकून दे।

Feeling Love Quotes in Hindi

सीने से लगाकर तुमसे बस इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है।

रोमांटिक लव कोट्स

रोमांटिक लव कोट्स

हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम।

रोमांटिक लव कोट्स

मैं नहीं जानता इस दुनिया में कब तक हूं,
लेकिन जब तक हूं सिर्फ आपका हूं।

रोमांटिक लव कोट्स

इश्क़ का कोई किनारा नहीं होता,
ये तो वो समंदर है जिसमें डूबना ही तैरने जैसा लगता है।

रोमांटिक लव कोट्स

वो मेरे होना नही चाहते,
और हम पागल उन्हें खोना नही चाहते।

रोमांटिक लव कोट्स

जरुरी नही इश्क़ लबो से बयां किया जाये,
आँखों की बातें भी इश्क़ जाहिर करती है।

दर्द में हूँ देदे अपनी बाँहों की सुकून वाली रात,
तू है मेरी मोहब्बत मेरी आखिरी आस।

मुझे जीने का शौक नही,
जीता हूँ तुम्हारा प्यार पाने को।

थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर,
जब मुझे सिर्फ तुम्हारी ज़रुरत हो।

इन्हे जरुर पढ़े

Attitude Quotes in Hindi

Motivational Quotes in Hindi

Sad Quotes in Hindi

Life Quotes in Hindi

Shree Krishna Quotes in Hindi

Mahadev Quotes in Hindi

Leave a Comment