नमस्कार दोस्तों! अगर आप अपने दिल की बात किसी खास तक पहुँचाना चाहते हैं या सोशल मीडिया पर प्यार भरे जज़्बातों को बयां करना चाहते हैं, तो ये Love Quotes in Hindi आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं। प्यार सिर्फ एक एहसास नहीं, एक ऐसा जुड़ाव है जिसे शब्दों की ज़रूरत होती है, और हमने इस पोस्ट में उन्हीं भावनाओं को छूने वाले बेहतरीन कोट्स को शामिल किया है।
इन लव कोट्स को आप अपने पार्टनर को भेज सकते हैं, और अपने प्यार, इश्क को बयां कर सकते हैं। हर Love Quote में छिपा है एक खास एहसास, जो आपके रिश्ते को और भी गहरा बना देगा।
Love Quotes in Hindi

हमें कहा मालूम था कि इश्क़ होता क्या है,
बस एक तुम मिले और जिंदगी मोहब्बत बन गयी।

मैंने प्यार का मतलब इतना ही जाना है,
उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर जाना है।

तू पूछ लेना सुबह से ना यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है सिर्फ तेरे नाम से।

कोई नाम नहीं इस रिश्ते का मगर,
मेरे लिए बहुत खास हो तुम।

इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता।

न किसी का दिल चाहिए, न किसी की जान चाहिए,
जो मुझे समझ सके, बस ऐसा एक इंसान चाहिए।

एक पल भी जीना मुश्किल है अब तेरे बगैर,
इस दिल को तेरे बिना धड़कना नही आता।

मरते तो आप पर लाखो होंगे,
मगर हम तो आपके साथ जीना चाहते है।
हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में

जरुरत नहीं, फ़िक्र हो तुम,
कर न पाऊं कहीं भी वो जिक्र हो तुम।

हमारा प्यार सितारों से भी ज़्यादा चमकता है,
जीवन की कड़वाहट में भी मिठास लाता है।

जीने में सुकून सिर्फ तेरे होने से आया है,
तेरी मोहब्बत ने मुझपे कुछ रंग ऐसा चढ़ाया है।

इतना तो किसी ने तुम्हे चाहा भी नही होगा,
जितना मैंने सिर्फ सोचा है तुम्हे।

दिन दूसरों के कामों में बीत जाता है,
और रात आपकी यादों में बीत जाती है।

बहुत कुछ देख लिया मैंने जिंदगी में,
मगर जिंदगी मुझे सिर्फ़ तुझमें दिखी।

लवो को छू कर यूँ बहकाया न करो,
यूँ ख्वाबों में आकर इश्क महकाया न करो।

प्यार वो जादू है, जो इंसान को
उसकी सीमाओं से परे ले जाकर उसे खुद से मिलाता है।
लव कोट्स इन हिंदी 2 लाइन

कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,
जो तुम्हारे सितम भी सहे और तुमसे मोहब्बत भी करें।

धड़कनों में बसते हैं कुछ लोग,
जुबान पर नाम लाना जरूरी नहीं होता।

प्यार का सिर्फ अहसास होना चाहिए,
हम उन्हें चाहते हैं ये पता सिर्फ उन्हें होना चाहिए।

तुझे छुना तो दूर की बात है,
तुझे कोई देखे यह भी बर्दाश्त नहीं मुझे।

इश्क़ में सबसे ज़्यादा ज़रूरी है,
अपनी मोहब्बत को समय देना।

दिल में हर लम्हा तेरी ही सूरत है,
तुझे हो न हो मुझे तो बस तेरी जरुरत है।

जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए
मुझे बस एक चीज चाहिए, वो तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान।

तुमसे मिलकर बात करके जो खुशी होती है,
वह खुशी आज तक किसी से मुझे नसीब नहीं हुई।
Feeling Love Quotes in Hindi

तुम किसी के भी बनकर रहो पर,
मेरे लिए तुम हमेशा मेरे ही रहोगे।

पास नहीं तुम फिर भी इंतजार है,
कैसे बताऊं तुमसे कितना प्यार है।

कागज़ पर तो अदालत चलती हैं,
हमने तो तेरी आँखों के फैसले मंजूर किए हैं।

दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर मेरी जिंदगी तेरे नाम है।

काश यह दिल अपने बस मे होता,
न किसी की याद आती न किसी से प्यार होता।

गमों को कुछ यूं भी हराया करों,
तुम बेवजह मुस्कुराया भी करों।

ढूंढ़ने से नही मिलते रूह से चाहने वाले,
खुद खुदा ढूंढ के देता है वो शख्स जो दिल को सुकून दे।

सीने से लगाकर तुमसे बस इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है।
रोमांटिक लव कोट्स

हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम।

मैं नहीं जानता इस दुनिया में कब तक हूं,
लेकिन जब तक हूं सिर्फ आपका हूं।

इश्क़ का कोई किनारा नहीं होता,
ये तो वो समंदर है जिसमें डूबना ही तैरने जैसा लगता है।

वो मेरे होना नही चाहते,
और हम पागल उन्हें खोना नही चाहते।

जरुरी नही इश्क़ लबो से बयां किया जाये,
आँखों की बातें भी इश्क़ जाहिर करती है।
दर्द में हूँ देदे अपनी बाँहों की सुकून वाली रात,
तू है मेरी मोहब्बत मेरी आखिरी आस।
मुझे जीने का शौक नही,
जीता हूँ तुम्हारा प्यार पाने को।
थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर,
जब मुझे सिर्फ तुम्हारी ज़रुरत हो।
इन्हे जरुर पढ़े