नमस्कार दोस्तों! अगर आप शिवभक्त हैं और अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर कुछ दमदार और प्रेरणादायक पोस्ट शेयर करना चाहते हैं, तो ये Mahadev Quotes in Hindi आपके लिए परफेक्ट हैं। इस पोस्ट में हमने महादेव के ऐसे चुनिंदा विचारों और कोट्स को शामिल किया है, जो आपकी भक्ति को और गहरा बनाएंगे और दिल को शांति देंगे।
Mahadev Quotes in Hindi

महादेव के भक्त पर कभी,
कोई संकट बिपदा नही आती है।
हर हर महादेव।

कर लो घमंड दिखा लो तेवर पैसों का,
मेरे महादेव जानते हैं क्या करना है तुम जैसों का।

प्यार और लड़कियों से दूर रहता हूं,
मैं महादेव जी की भक्ति में लीन रहता हूं।

शिव आदि है, शिव अनंत है
शिव सभी भक्तो के सहायक है।

जो भक्त महादेव के प्रेम में लिपटे होते हैं,
उन्हें कभी भी कोई भय नहीं सताता।

महादेव की मस्ती, महादेव का प्यार,
जो भी मांगे भोले से, उसे मिलता अपार।

अंदाज हमारे कुछ निराले है,
क्योंकि हम महाकाल वाले है।

महादेव की भक्ति में खुद को खो जाने दो,
भोले की मस्ती में लहरों सा बह जाने दो।
महादेव कोट्स हिंदी 2 लाइन

तेरी भक्ति में सुकून है, तेरी मस्ती में जादू है,
हर सांस में बस महादेव का नाम है।

पागल सा बच्चा हूँ पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ।

आस में हूं उपवास में हूं,
मैं तो भोलेनाथ की तलाश में हूं।

साज़िश मे शामिल तो सारा जहाँ था
पर मुझे विश्वास मेरे महादेव पर था।

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, में तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार, में उस भोले बाबा का पुजारी हूँ।

माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और महादेव को चाहने वाला निखर जाता है।

किसी दिन तो होगी रोशन मेरी भी जिंदगी,
मुझे इंतजार सुबह का नहीं आपकी रहमत का है।

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।
Har Har Mahadev Quotes in Hindi

अब ये दुनियां भर के लोग मुझे बेगाने लगते हैं,
हब तो मेरे महादेव ही है जो मुझे अपने लगते है।

जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव “महादेव” कहते हैं।

महादेव आपके चरणों में नमन है,
आपसे ही हमारे जीवन का सुखद गमन है।

दुनिया की हर मोहब्बत मैने स्वार्थ से भरी पाई है
प्यार की खुश्बू सिर्फ मेरे महादेव जी के चरणों से आई है।

माँ का हाथ और महादेव का साथ है
तो फिर दुःख में भी सुख का एहसास है।

दिल सच्चा, कर्म अच्छा,
बाकी सब महादेव की इच्छा।

महाकाल की भक्ति में हम खो गए,
भोले के चरणों में सारा जहां छोड़ गए।

खुद को अर्पण कर दिया तेरी कश्ती में,
मैं मग्न रहता हूं महादेव भक्ति में।
Attitude Mahadev Quotes

हम एक बार नही, बार-बार हर हर महादेव कहेंगे,
जब तक है जहा जब तक है जिंदगी तबतक हर हर महादेव कहेंगे।

भोलेनाथ की दुनिया निराली है,
जो भी महादेव का हो गया, उसकी दुनिया खुशहाल है।

मिलती है तेरी भक्ती महादेव बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मे श्मशान मे जलने के बाद।

जिसके दिल में महाकाल का वास होता है,
उसके जीवन में कभी अज्ञान नहीं होता है।

गले मे साँप की माला, आसन मे शेर की खाल,
तीनों लोक थर थर काँपे, जब तांडव करे महाकाल।

अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चंडाल का,
काल उसका क्या बिगाडे जो भक्त हो महाकाल का।

भोलेनाथ का नाम ही काफी है,
जो सच्चे दिल से पुकारे, उसकी हर मुश्किल टल जाती है।

जुठी है ये दुनिया मुझे इनके वादो पर मतबर नहीं,
महादेव आप हो बस मेरे मुझे किसी और से प्यार नहीं।
Mahadev Quotes in Hindi With Images

भस्म धारी देव मेरे , कुंडल जिनके कान मैं,
मौत से मैं क्यु डरु, जब बाबा बैठे श्मशान मैं।

ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,
जब तक है दम, महादेव के भक्त रहेंगे हम।

मुझे अब किसी का साथ नहीं चाहिए,
बस अपने सर पर भोलेनाथ का हाथ चाहिए।

हम महाकाल के भक्त हैं,
हमारे लिए मौत भी खेल है।

हंस के पि जाऊ भांग का प्याला,
मुझे क्या फ़िक्र है जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला।
जिनके शिव भक्ति में दिल सजीव हो,
उनके जीवन में कभी अंधेरा नहीं होता।
हम महादेव के दीवाने हैं,
तान के चलते हैं, हम महाकाल के दीवाने हैं।
ज़िन्दगी है चार दिन की कुछ भी न गिला कीजिये,
अगर आप को करनी ही है तो महादेव की भक्ति कीजिए।
इन्हे जरुर पढ़े