नमस्कार दोस्तों! अगर आप अपने दर्द, अकेलेपन या टूटे हुए दिल की भावनाओं को शब्द देना चाहते हैं, तो ये Sad Quotes in Hindi आपके जज़्बातों को सही तरीके से बयां करेंगे। इस पोस्ट में हमने कुछ ऐसे चुनिंदा सैड कोट्स शेयर किए हैं जो सीधे दिल को छूते हैं और आपकी भावनाओं को सही रूप में सामने लाते हैं।
चाहे दिल टूट गया हो, कोई अपना साथ छोड़ गया हो या ज़िंदगी ने धोखा दिया हो, ये Sad Quotes in Hindi आपकी चुप्पी को आवाज़ देंगे और आपके दर्द कम करेंगे।
Sad Quotes in Hindi
काश कोई मेरा भी होता जो कहता मत रोया कर,
तेरे रोने से मुझे भी तकलीफ होती है।
गुस्सा उस पर नहीं खुद पर आता है,
की मैंने उसे इतना क्यों चाहा।
कभी कभी इन्सान न टूटता है, ना बिखरता है,
बस हार जाता है, कभी किस्मत से, तो कभी अपनों से।
हालातों ने खो दी इस चहरे की मुस्कान,
वरना जहाँ बैठते थे रौनक ला दिया करते थे।
कभी कभी हम गलत नहीं होते,
बस शब्द नहीं होते, जो हमें सही साबित कर सके।
बदल जाते हैं वो लोग वक्त की तरह,
जिन्हें हद से ज्यादा वक्त दिया जाए।
चिंता मत कर बहुत दूर चला जाउंगा तुझसे,
वैसे भी बहुत परेशान है तू मुझसे।
हर कोई परेशान है मेरे कम बोलने से,
और मै तंग हूँ मेरे अंदर के शोर से।
सैड कोट्स हिंदी में
ये तो सच है ये जिंदगी उसी को रुलाती है,
जिसके आँसू पोछने बाला कोई नही होता है।
मुफ्त में नहीं सिखा उदासी में मुस्कुराने का हुनर,
बदले में जिंदगी की हर ख़ुशी तबाह की है।
मैंने आजाद कर दिया हर वो रिश्ता, हर वो इंसान,
जो सिर्फ अपने मतलब के लिए मेरे साथ था।
अकेले ही गुजरती है जिंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं।
मैंने बहुत कुछ बताना चाहा,
पर वक्त के आगे मेरा जोर नहीं चला।
ना जाने कौन से मोड़ पर ले आई है ये जिंदगी,
ना रास्ता है ना मंजिल है बस जिए जा रहे है।
वो रिश्ता अब सिर्फ नाम का रह गया है,
जिसमें न दिल बचा और न अहसास।
चेहरे पर हँसी और दिल में गम,
कुछ इस तरह से जी रहे हैं हम।
Alone Sad Quotes in Hindi
दिल नहीं मानता बस वरना महसूस तो मुझे भी हो गया है,
की उसके दिल में मेरी जगह पहले जैसी नहीं रही।
कुछ बातें समझाने से नहीं,
खुद पर बीत जाने से समझ आती है।
दिल चाहे कितना भी तकलीफ में हो,
तकलीफ़ देने वाला दिल में ही रहता है।
कौन कहता है दुख बांटने से कम होता है,
दुख बांटने से मजाक बनता है।
शाम की उदासी में यादों का मेला है,
भीड़ तो बहोत है पर मन अकेला है।
बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती हैं, कभी रुला देती हैं।
वो पल जो कभी अनमोल थे,
आज सिर्फ बीते वक्त की एक उदास याद हैं।
कभी कभी मन करता है एक दम से अकेले हो जाऊं,
फिर याद आता है की मै तो पहले से ही अकेला हूँ।
Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
बदला नहीं हूँ मै, मेरी भी कुछ कहानी है,
बुरा बन गया मै, बस अपनों की मेहरबानी है।
जो लोग अंदर से मर जाते है,
अक्सर वहीं दूसरों को जीना सिखाते है।
हर वक़्त रोता रहा किसी के लिए,
किसी ने नही कहा कि मेरा कसूर क्या था।
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ है सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है।
कहीं जीत तो कहीं हार के निशान हैं,
कौन जाने, हम कितने दिन के मेहमान हैं।
जिंदगी में जो खास होते हैं,
वो कुछ पलों के लिए ही पास होते हैं।
जिंदगी जब तक मेरे अंदर सांस लेते रहेगी,
मेरा दिल तुम्हारे लिए धड़कता रहेगा।
जिंदगी में खुशियाँ तलाश करो,
दुखो का कोई अंत नहीं होता।
मोटिवेशनल सैड कोट्स
चले जायेंगे एक दिन तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,
कदर क्या होती है ये तुझे वक्त बताएगा।
कुछ सपने तुमने तोड़ दिए,
बाकी हमने देखना छोड़ दिए।
मैंने देखा है टूटा हुआ आदमी,
अकेला ही रहना पसंद करता है।
पहले मै मौत से डरता था लेकिन अब
बस हर पल उसी का इंतज़ार रहता है।
कोई आया था इस टूटे दिल को फिर से बसाने,
वो भी फिर कुछ दिन के हसीन सपने दिखा के चला गया।
पसंद उसे कीजिए जो हमारे में परिवर्तन लाये,
वरना प्रभावित तो मदारी भी कर लेते है।
हर बात कहने की नहीं होती,
कुछ बातें तुम्हें खुद समझनी होगी।
अंदर से कोई देखे तो दर्द और अकेलेपन का शोर है,
बाहर का ये हस्ता चेहरा तो ज़माने के लिए है।
जो कभी ना भर पाए ऐसा भी एक घाव है,
जी हां उसका नाम लगाव है।
इन्हे जरुर पढ़े